World hunger index 2023, भारत की स्थिति पाकिस्तान से भी खराब ,कोन करता है जारी GHI , क्या रही भारत की रैंकिंग।

 Global hunger index 2023: 12 अक्टूबर को ग्लोबल हंगर इंडेक्स जारी हुआ जिसमे भारत की स्थिति बहुत खराब है सरकार के दावों को खारिज करती है । Global hunger index वैश्विक स्तर , क्षेत्रीय स्तर पर भूख , भुखमरी एवं कुपोषण को मापने का टूल है ।


क्या रही भारत की रैंकिंग

Global hunger index: 
विश्व के 125 देशों में भारत की रैंकिंग 111 रही एवं स्कोर रहा एवं स्कोर 28.7 फीसदी रहा जो यह दर्शाता है कि भारत में भुखमरी की स्थिति बेहद खराब है इतना ही नहीं बाल कुपोषण की स्थिति भी सबसे ज्यादा खराब बताई जा रही है ।पिछले वर्ष के मुकाबले भारत की स्थिति और खराब हो गई है 2022 में भारत की रैंकिंग 107 थी ।

क्या है भारत के पड़ोसी देशों की हालत

Global hunger index 2023 :
भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान 105, बांग्लादेश 81, नेपाल 69, श्रीलंका 60 वे स्थान पर रहे ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) वाश्विक स्तर पर क्षेत्रीय स्तर पर भूख एवं भुखमरी को मापने वाला टूल है ।

कोन जारी करता है global hunger index

ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भूख को व्यापक रूप से मापने और उन पर नज़र रखने का एक ज़रिया है। ये इंडेक्स कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्टहंगर हिल्फ द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया जाता है।

क्या है पैमाना 

ग्लोबल हंगर इंडेक्स दुनियाभर में भूख को मापने का टूल है. इसे चार पैमानों पर मापा जाता है. इनमें कुपोषण, बच्चों में बोनापन (उम्र के हिसाब से कम हाइट), बच्चों का वजन (हाइट के हिसाब से कम वजन) और बाल मृत्यु दर (5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौत) शामिल है. हंगर इंडेक्स का कुल स्कोर 100 प्वॉइंट का होता है

कोनसा देश रहा सबसे नीचे 

वैश्विक भुखमरी सूचकांक में सबसे निचले स्थान पर हेती देश रहा जहां पर सबसे अधिक भूख एवं भुखमरी , कुपोषण है ।

भारत सरकार का क्या कहना है 

Global hunger index 2023 :-
इस बार भी 2022 की तरह भारत सरकार ने GHI की विश्वशनीयता पर सवाल उठाते हुए इसे मिथ्या करार दिया है और इसको सिरे से नकारा है ।

No comments

NPS Vatsalya Scheme :- Eligibility, Contribution, Interest Rate and Benefits

NPS Vatsalya is a saving with pension for minors in India, this scheme launched by government of India by the Aam Budget 2024-2025.in this s...

Powered by Blogger.